जामगाँव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव-आर, भरर में यूथ रेडक्रास सोसायटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भनसुली आर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस मनाया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को कृमि रोग के कारण, लक्षण, बचाव के बारे में जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क कृमि रोधी दवाई का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों को कृमि रोधक दवाई खिलाई गयी। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीता कुम्भारे ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की महत्ता बताते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केन्द्र भनसुली-आर से संदीप चन्द्राकर, प्रो. रजनीशकांत तिवारी, डॉ. ए.के. तिवारी, डॉ. ए.एच.खान, यूथ रेडक्रास के स्वयंसेवक स्वेता, योगिता उपस्थित रहे।



