धमधा : सेमरिया संकुल में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व…. शिक्षा सप्ताह हुआ प्रारंभ


धमधा। सेमरिया संकुल गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मां शारदे के छाया चित्र पर पूजा अर्चना की गई। सरस्वती वंदना,गुरु वंदना के साथ गुरु पूर्णिमा का वर्णन किया गया।गुरु शिष्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया।संकुल प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल के नेतृत्व एवम निर्देश पर सभी शालाओं में गुरु पूर्णिमा के साथ साथ NEP 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर एनसीईआरटी के निर्देशानुसार शिक्षा सप्ताह का सभी स्तर के शालाओं में टीएलएम स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन किया गया,कक्षा कक्ष में TLM के उपयोग और महत्व को साझा किया गया।सीएसी सूर्यकांत हरदेल ने शिक्षा सप्ताह में पालकों को अधिक से अधिक संख्या में आकर सहभागिता निभाने का आग्रह किया, ताकि शिक्षा सप्ताह का सफलता पूर्वक आयोजन हो सके।शिक्षा सप्ताह का आयोजन 22 से 28 जुलाई 2024 तक प्रतिदिवस होगा, जिसमे शिक्षक,पालक बालक की सहभागिता महत्वपूर्ण है।जन समुदाय से अपील किया गया अपने गांव के शालाओं में सहभागिता के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दे।