(शीशुपाल साहू ,छुरिया )
छुरिया । समस्त बौद्ध समाज एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में ग्राम हांडीटोला (आमाटोला) में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब गोस्वामी भाजपा मंडल अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी एवं श्रीमती जगीता मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत हांडीटोला ने किया एवं विशेष अतिथि घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा, रामखिलावन नेताम ग्राम पटेल, भारत भूषण ठाकुर महामंत्री मंडल, नारद टेम्भुरकर जिला मंत्री, मनोज लाडेश्वर अध्यक्ष बौद्ध समाज, अमर खोब्रागढे़ अनुसूचित जाति अध्यक्ष, कमलेश सारस्वत जिला उपाध्यक्ष, ईश्वरी धुर्वे अध्यक्ष महिला मोर्चा ,सुंदरी बाई बाघमरे, योग माया साहू, तीजन मानिकपुरी जनपद सदस्य, मदन साहू पूर्व महामंत्री, काशी निषाद युवा मोर्चा अध्यक्ष, समीर खान, शंकर मानिकपुरी पूर्व जनपद सदस्य ,गणेश मंडावी सरपंच प्रतिनिधि, झुमुक साखरे, सुखदेव नेताम, विश्वासा लाडेश्वर, एम डी वाल्दे सलाहकार, नवीन साहू युवा मोर्चा के आतिथ्य में कार्यक्रम समारोह किया गया। धरती के सिंगार सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किया। धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती के सिंगार लोक कला मंच सिंघोला, राजनंदगांव का आयोजन किया गया। बौद्ध समाज द्वारा मुख्य अतिथि गीता घासी साहू एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समस्त बौद्ध समाज के लोगों को धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
