मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत जैतपुरी के आश्रित ग्राम कोरमुड़ से दुधावा पहुंच मार्ग एवं पुल की स्थिति काफी अतयंत जर्जर हो चुका है।जिसमें ग्रामीण जागेश मरकाम, बोधन नेताम, प्रभु नेताम, चैतराम निषाद, लोकनाथ यादव, रामायण निषाद ने बताया कि हमलोंग 2014 से शासन प्रशासन एवं सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते आ रहे है।लेकिन शासन-प्रशासन हमारे समस्याओं के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बस चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते.है हमारे गांव में उसके बाद कभी मुड़ कर नहीं देखते ओर चुनाव के समय आकर बड़े -बड़े वादे करके चले जाते हैं।ओर तो ओर बारिश के दिनों में ग्राम कोरमुड़ के बच्चों को कक्षा 6वी से 12वी तक के करीब 70 बच्चों दुधावा विकास खण्ड नरहरपुर जिला कांकेर के स्कूल नहीं पहुंच पाते ओर बच्चों के पढ़ाई में अभाव होता है।ओर साथ-साथ ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिसमें ग्रामीणों का मांग है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पककी सड़क एवं पुल का निर्माण अतिशीघ्र किया जाए ।
