छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा धमतरी ओलंबियार्ड तीन दिवसीय लइका मड़ई 2.0 का हुआ आयोजन

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । समस्त बच्चों एवं अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा धमतरी ओलंबियार्ड तीन दिवसीय लइका मड़ई 2.0 का आयोजन जिसमें धमतरी जिला के 50 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, आज अंतिम चरण समापन एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम जिसमें यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल बेलरगांव के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिका अंडर 16 रस्सा खींच प्रथम, अंडर 13 बालिका कबडडी द्वितीय, अंडर 13 बालिका खो-खो तृतीय, अंडर 16 बालिका कबडडी तृतीय, अंडर 13 बालक कबडडी तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को संस्था की ओर से बधाई दिया गया।