धमतरी : महाकुंभ जा रहे धीवर समाज धमतरी परगना के समाजजन…महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा ने धार्मिक यात्रा को भगवा ध्वज लहराकर किया रवाना

नगरी/सिहावा, बेलरगांव।भारतीय जनता पार्टी के धमतरी नगर निगम के यशस्वी महापौर के प्रत्याशी  रामू रोहरा मां शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता से आशीर्वाद लेकर महापौर चुनाव के लिए विजय श्री प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद लिया तत्पश्चा छत्तीसगढ़ धीवर समाज धमतरी परगना द्वारा समस्त समाज के परिजन महिला पुरुष बच्चे धार्मिक यात्रा में महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज, काशी विश्वनाथ एवं मछुआरा (धीवर) समाज के इस्टदेव राजा रामचंद्र जी के दर्शन हेतु अयोध्या रवाना होने से पहले सभी समाज जनो से मिलकर महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा जी ने शुभ यात्रा की मंगल कामना प्रेषित किया एवं कहां की मेरे लिए पूरी यात्रा में किसी प्रकार के भी कोई भी काम हो तो नी संकोच बताने का निवेदन किया व यात्रा हेतु जा रहे सभी समाज जनों को भगवा ध्वज लहराकर बस में रवाना किया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के संरक्षक परमेश्वर फूटान, धीवर समाज धमतरी परगना संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेडहा, कोषाध्यक्ष सोनू नाग,कृष्णा चंपालाल हिरवानी, दुर्गेश रिगरी, मोती लाल फूटान,राजू ओझा, श्रीमती आशा धीवर, श्रीमती शीला फूटान, करण हिरवानी,पवन हिरवानी,तीरथ राज फूटान, फिरोज हिरवानी,सूरज हिरवानी,मनोज कोसरिया, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फूटान एवं उपस्थित सभी समाजजनों ने महापौर के प्रत्याशी रामू रोहरा को विस्वास दिलाते हुए कहा कि समाज आपके साथ सदैव है आप प्रचंड बहुमत से विजयी प्राप्त होंगे ऐसा समाज की तरफ से अस्वस्थ किया जिस पर भाजपा महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा ने सभी समाजजनों का आभार प्रकट किया