धरसीवां : ग्राम सकरी में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बी एड कालेज के 150 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

रायपुर।ग्राम सकरी विकासखंड धरसीवां में किया गया सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति साफ सफाई , शिक्षा ,पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटक , अंगना बैठक में महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए उन्हें स्वच्छता के प्रति एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ ही सर्वे का कार्य किया गया जिसमें गांव की विरासत के साथ-साथ कुछ मूलभूत आवश्यकताओं को नजरी नक्शा के माध्यम से गांव वालों का ध्यान आकर्षित किया एवं वृक्षारोपण , गली मोहल्ले में जाकर जन जागरूकता के नारे और गीत गाए गए कार्यक्रम की अंत में मशाल रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति एवं शिक्षा का संदेश दिया गया में b.Ed कॉलेज के 150 स्टूडेंट ने भाग लिया यह कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ योगेश शिवहरे अपर संचालक, आलोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम समन्वयक डॉ लता मिश्रा, b.Ed प्रभारी डॉ बोदले, योगेश्वरी महाड़िक ,उपाध्याय शामिल हुए यह कार्यक्रम बीएड प्रथम वर्ष का अनिवार्य प्रयोगिक विषय है जिसमें सभी छात्र अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गांव में जन जागरूकता का अभियान चलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में b.Ed के सीनियर छात्र अध्यापकों — ललित कुमार बिजौरा , घनश्याम पटेल , सपना बड़ौनीया , अनेश्वर चंद्राकर , हेमधर साहू , योगेश नायक , प्रवीण कुमार सिंग ने विशेष योगदान दिया, संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ