मर्रा के धीरेंद्र वर्मा ने 5 मिनट 6 सेकंड तक पूर्ण मत्सेद्रासन आसन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जामगांव आर । योग के गौरवमय इतिहास का परचम लहराते हुए ग्राम मर्रा के युवक धीरेंद्र वर्मा ने 5 मिनट 6 सेकंड तक पूर्ण मत्सेद्रासन आसन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल किया।

धीरेंद्र ने बताया कि रविवार 14 नवम्बर 2021 को योग की गौरवमय इतिहास की परचम यात्रा विदेशों में लहराते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड की गाथा की कवरेज हेतु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मर्रा पहुचने की जानकारी आयी है।पतंजलि योग समिति के लालाराम वर्मा तुलाराम वर्मा रोमलाल साहु एके जैन कामता प्रसाद साहू डॉ गुलाब साहू केशव बंजारे आदि हर्ष व्यक्त किये।

प्रतिभा गांव शहर की मोहताज नही होती बस सदगुरु सहित अच्छा मंच मिल जाना चाहिए,तो मेहनत रंग लाती है।

श्री रावतपुरा सरकार यूनवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़-

बीए योगा फाइनल ईयर का छात्र धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले चौथे विश्व कप योगसन चैपियनशिप में सिल्वर मेडल साउथ एशियन योगासन चैपियनशिप में कांस्य पदक राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में कांस्य पदक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में रजत पदक उज्जैन में राष्ट्रीय योग चैपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने गौरव मिला।

यूरोप बुल्गारिया नेपाल काठमाण्डु यवतमाल महारष्ट्र उज्जैन मध्यप्रदेश .इंदौर मध्यप्रदेश में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला।यह सब गौरव मय इतिहास के सफर में योग के प्रेरणास्त्रोत पतंजलि योग समिती ब्लाक अध्यक्ष लालाराम वर्मा अदभुत योग गुरु तुलाराम वर्मा का अमिट योगदान रहा।योग पाठशाला का मैं कृतज्ञ हु।साथियो ग्रामीणों को धीरेंद्र ने संदेश में कहा कि प्रतिभा गांव और शहर की मोहताज नही होती है।बस प्रतिभा को सदगुरु सहित अच्छा मंच मिल जाए प्रतिभा निखर उठती है।कालेज में भी मुझे अच्छा मंच मिला जिससे यह तोहफा मिला।

धीरेंद्र ने नाम रोशन किया गौरणविन्त किया-

पतंजलि योग समिति ब्लाक अध्यक्ष लालाराम वर्मा और 70 वर्षीय योग की हर विधा में पारंगत योग गुरु तुलाराम वर्मा ने बताया कि मर्रा में योग पाठशाला चलाकर बच्चो को योग सिखाना प्रारंभ किये थे देखते ही देखते होनहार बच्चे योग विद्या में दिखने लगे ।हम लोगो की रुचि भी तीब्र होती गयी और परिणामस्वरूप जिला प्रदेश देश और विदेश में हमारी पाठशाला के बच्चों ने करतब दिखाए । गांव में गुदड़ी के लाल के रूप में योग विद्या में हमारी पाठशाला मर्रा के धीरेंद्र वर्मा ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड में नाम दर्ज कराके गौरवमय इतिहास की रचना कर हम सबको गौरान्वित किया।छतीसगढ़ महतारी का नाम विश्व मे रोशन किया है।