धोबी समाज ने मनाया संत गाडगे जयंती
चलाया सफाई अभियान

राज्य भर में अनेक आयोजन

अंडा। स्वच्छता के जनक राष्ट्रीय संत गाडगे जयंती धोबी समाज ने सफाई अभियान चलाकर मनाया और छत्तीसगढ़ को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प लिया।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा- वैसे तो हम लोगों का पैतृक व्यवसाय सफाई करना ही है लेकिन हम लोगों का कर्तव्य देश हित में यह भी है हम स्वच्छ रहेंगे तो देश स्वच्छ रहेगा। स्वच्छता में हम भाग लेंगे तो यही ईस्ट गुरु संत गाडगे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर ने कहा- संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखते समय स्पष्ट कहा था कि वह संत गाडगे जी से प्रेरणा लेकर संविधान का निर्माण कर रहे हैं। सफाई अभियान में युवा प्रदेश महासचिव प्रदीप निर्मलकर, पवन निर्मलकर, धनेश्वर निर्मलकर, बजरंगी छाटा, भगत निर्मलकर पिंटू निर्मलकर शैलेंद्र निर्मलकर आनंद निर्मलकर सहित अनेक पदाधिकारी शामिल है।


समाज के प्रदेश प्रवक्ता गंगा अमन निर्मलकर ने बताया यह अभियान लगातार जारी रहेगा जो 28 फरवरी को गुरुर में समाप्त होगा।