पलारी। ध्रुव गोंड समाज लवन राज के तत्वावधान में भवानीपुर(पलारी) में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामाजिक संपदा एवम सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के तहत बीस जोड़ा विवाह को सम्पन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवम कोंडागांव विधायक,
अध्यता गेन्दराम ध्रुव अध्यक्ष लवन राज ने किया।
विशिष्ट अतिथि सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल,
टेकसिंग ध्रुव पूर्व अध्यक्ष महासभा,
अभिनव यदु जिला पंचायत सदस्य, मनोहर ध्रुव अध्यक्ष बरबसपुर चक, विनोद यदु ,गोविंदा,लोचन,द्रोणसिंग,
संतोष ध्रुव,टीकेश्वर ध्रुव,एवम समस्त आदिवासी समाज एवम समस्त समाज के लोग हजारों की सँख्या में उपस्थित रहे ।

- March 22, 2023