रायपुर । 112 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कीटनाशक का सेवन कर लिया है, मौके पर उस व्यक्ति के घर पहुंचकर उसे 112 में लेकर हॉस्पिटल रवाना हुए और समय रहते एम्स हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। इस आपातकालीन काम में तत्परता दिखाने के लिए युवक के परिजनों ने 112 का आभार व्यक्त किया। उक्त व्यक्ति का जान बचाने में 112 की वाहन का सभी ने आभार व्यक्त किया। इस कार्य में आरक्षक लक्ष्मीकांत अहीर और चालक ईश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए आज उक्त व्यक्ति को समय रहते हॉस्पिटल पहुंचाया।

- November 11, 2022