राजकुमार सिंह ठाकुर
पण्डरिया । डायल 112 ने भटकते हुए बालक को घर पहुंचाया। रविवार देर शाम को डायल112 को सूचना मिली कि एक 16- 17वर्ष का लड़का जो भटकते हुए नया बस स्टैंड पंडरिया पहुंच गया है। जो अपना नाम व पता बताने में असमर्थ है तथा उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, जिसे तत्काल डायल 112 के आरक्षक ईश्वर चंद्रवंशी चालक- नारद साहू के द्वारा थाना लाया गया ।जिसके पश्चात थाना- प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव ,ASI रघुवंस पाटिल के सहयोग से गर्म कपड़े उपलब्ध कराया गया।जिसके पश्चात वाट्सप ग्रुप के माध्यम से फोटो सेयर कर पता साजी की गई। जिससे लड़के के परिजन से संपर्क हुआ ।जिससे पता पूछने पर लड़के का नाम करने साहू पिता राजकुमार साहू उम्र- 16 वर्ष ग्राम – अमलीडीह, थाना जिला- मुंगेली का होना बताया गया। जिससे लड़के पिता- राजकुमार को बुलाकर करीबन रात्रि – 2 बजे सुपुर्द किया गया।