आशीष दास
कोंडागांव । बस्तर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक बीएस ध्रुव आईपीएस द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव के सेनानी आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला की मौजूदगी में वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परेड कमांडर पीसी भगवान सिंह गहलोत, परेड कमांडर टुआईसी पीसी स्वपन सरकार द्वारा डीआईजी को परेड की सलामी दी गई, मौके पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में परेड का निरीक्षण भी किया। पीटीसी में मौजूद संसाधनों का जायजा लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों से सीधी बातचीत की। मौके पर डीआईजी द्वारा पूरे ऑफिस से संबंधित सभी कार्य का निरीक्षण, दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद वे परेड, किट परेड, बलवा-ड्रील व टूल्स परेड का निरीक्षण तथा पीटीसी में कार्यालय व कुछ शाखाओं का भी वे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थित काम, और अच्छी परेड एवं किट प्रर्दशित करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा की। पीटीसी बोरगांव में निरीक्षण के बाद वे दरबार लगाकर अधिकारियों-कर्मचारियों की परेशानियों से रूबरू हुए। दरबार लगाकर बस्तर फाइटर्स के जवानों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। कर्मचारियों की समस्या सुनी और समस्या के निराकरण का भरोसा दिया। इस दौरान डीआईजी नेप्रशिक्षणरत जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि उनका चयन कितने महत्वपूर्ण कार्य के लिए किया गया है, एवं उन्हें जानकारी दी गई कि किस तरह नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ बेसिक पुलिसिंग करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए कार्य करें, साथ ही जवानों को प्रशिक्षण के बाद अनुशासन में रहकर बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप चौकन्ना होकर सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने के टिप्स बताए गए। साथ ही छग के दुर्गम इलाकों से लगे हुए कैम्पों में तैनात पुलिस जवानों के बीच अवसाद और तनाव के चलते होनेे वाली हिंसक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जवानों को आवश्यक समझाइश देते हुए जवानों के मानसिक अवसाद और तनाव को दूर करने के विभिन्न उपाय बताए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि ऐसा कोई भी काम ना करें जिसमें पुलिस की छवि धूमिल हो, कोई भी समस्या हो तो तुरंत निराकरण करने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान हो सकता है केवल जरूरत है धैर्य रखने की। अंत में उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ साथ अपने साथियों को सुरक्षित रखने की बात कही। इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव के सेनानी आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला, प्लाटून कमांडर भगवान सिंह गहलोत, पीसी स्वपन सरकार, राजाराम ध्रुव, सुरेश जैन, सहित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
