दिलीप ठाकुर बनाये गये स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

दुर्ग । जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर दुर्ग निगम के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर बनाये गये हैं। जीवनदीप समिति के सदस्य के रूप में श्री ठाकुर की कायाकल्प अभियान में विशेष भूमिका रही। उन्होंने जिला अस्पताल की साफ-सफाई की दिशा में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में जनभागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने की दिशा में काम करेंगे।