दिलशान सुकृति ने कन्वर्सेशन में फिर से जीता दिल

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया

जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम गंडई खुर्द वि. खं. बोड़ला में संपन्न हुआ। जिसमें चारों वि. खं. के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसी कड़ी में प्राथमिक विभाग से थीम बेस्ड कन्वर्सेशन कान्टेस्ट में पंडरिया ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला जामुनपानी के सुकृति धुर्वे एवं दिलशान धुर्वे ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शाला, गांव, संकुल एवं वि. खं. का नाम रोशन किया है। बता दें कि समापन समारोह में पधारे अतिथियों एवं अधिकारियों की मांग पर सुकृति एवं दिलशान को पुनः मंच पर कन्वर्सेशन के लिए बुलाया गया। तब दोनों बच्चों ने अपने बारे में तथा अपने परिवार, स्कूल, देश, प्रदेश एवं जिला कबीरधाम के बारे में अंग्रेजी कन्वर्सेशन कर लोगों एवं अतिथियों का दिल जीत लिया। मंच में उपस्थित अतिथियों ने इनके शिक्षक भुनेश्वर साहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये इनके शिक्षक की मेहनत का परिणाम है कि आज हमारे जिले के पण्डरिया वि.खं.के सूदूर वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी इन बच्चों ने अंग्रेजी में कन्वर्सेशन किया है। इसका पूरा श्रेय इनके शिक्षक श्री साहू को जाता है जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अपनी सेवा देते हुए बच्चों को आंग्ल भाषा में पारंगत कर रहे हैं।