अधिवक्ता संघ पाटन के अध्यक्ष बने दिनेश वर्मा, सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

पाटन। पिछले दिनों अधिवक्ता संघ पाटन के अध्यक्ष केशव वर्मा द्वारा अपने से इस्तीफा दे दिया गया था ,जिसके पश्चात आज बुधवार को कार्यकारिणी को भंग किया गया और नई कार्यकारिणी का गठन हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव कर गणेश पक्ष में भगवान गणेश का स्मरण कर सर्वसम्मति से कार्य कारिणी का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष दिनेश वर्मा, उपाध्यक्ष सुजल देवांगन, सचिव राकेश वर्मा, सहसचिव गौतम यादव, कोषाध्यक्ष पीला राम देवांगन, ग्रन्थपाल भूषण लाल साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू साहू सांस्कृतिक सचिव मुरळी दास वैष्णव का मनोनयन किया गया।