नवगठित जिले मोहला-मानपुर-चौकी में 6 महीने के दूधमुंही बच्ची के कत्ल के मामले में खुलासा , माता पिता ही निकले हत्यारा

केशव साहू

पुलिस के मुताबिक 6 महीने के दूधमुंही बच्ची के माता-पिता ही उसके कातिल निकले। अवैध संबंधों के तकरार में बच्ची की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद माँ-बाप ने शव को जोगी डबरी में ठिकाने लगा दिया था। आरोपियों ने नवजात की हत्या करने के बाद गुनाह छुपाने गुमशुदगी की मनगढ़ंत कहानी रची। पूरी घटना मोहला थाना क्षेत्र के बोगाटोला में घटित हुई है, जिसका खुलासा एसपी वाय अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे किया।
वीओ– मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम कुंम्हली बोगाटोला ग्राम से घर में सोई हुई 6 महीने के दूधमुंही बच्ची के गुमशुदगी का मामला एक गंभीर हत्याकांड में तब्दील हो गया है । गुमशुदगी के नौवें दिन मासूम बच्ची का शव गांव के ही जोगी डाबरी से बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस के सनसनीखेज खुलासे में अबोध बालिका के हत्यारे माता पिता ही निकले। आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के एसपी वाय अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि 15 नवंबर की आधी रात को मृत बालिका के पिता आत्माराम कोठारी जब अचानक उठा उस समय उसकी पत्नी रीना और बच्ची कमरे से गायब मिली जब वह कोठे की तरफ गया वहां से गांव का ही गैर मर्द उससे मिलने आया था जो उसे देख कर अंधेरे में भाग निकला आत्माराम ने अपनी पत्नी को डांट डपट कर पूछा तो उसने उस मर्द के साथ अवैध संबंध होना कबूल किया आक्रोशित आत्माराम ने बच्ची को अपना नाजायज औलाद मानते हुए करीब रखे फावड़ा से सिर पर गंभीर वार किया जिसके कारण घटनास्थल पर ही नवजात की दर्दनाक मौत हो गई ।दोनों माता-पिता ने घटना को छुपाने घर में रखे काले नए कपड़े में बच्ची को लहूलुहान स्थिति में लपेटकर करीब के जोगी डबरी में शव को ठिकाने लगाने की नियत से फेक दिया 17 नवंबर को थाने में जाकर बच्ची के गायब होने का रिपोर्ट दर्ज कराया जो घटना के नौवें दिन शव डाबरी से बरामद हुआ जिसके बाद इस संगीन मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेते हुए दोनों माता-पिता को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
बाइट-वाय अक्षय, एसपी, मोहला-मानपुर-चौकी