पाटन। ग्राम पंचायत रुही के सरपंच कुमारी भारती जांगड़े के खिलाफ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस पर चर्चा तथा जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अप्रैल को कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। लेकिन उससे एक दिन पहले ही रूही की सरपंच ने एक मार्मिक अपील करते हुवे पत्र जारी किया है। जिसमे उन्होंने इशारों ही इशारों पर कुछ लोगो पर आरोप भी लगाए है। इसके अलावा उन्होंने सतनामी समाज से सहयोग की अपील भी किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है की ग्राम के उपसरपंच पर अपराधिक मामला दर्ज है। वे फरार है । उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है।

उन्होंने अपील करते हुवे लिखा है जब से वे सरपंच निर्वाचित हुई हूँ तब से गांव के उपसरपंच हितेंद्र पटेल द्वारा उन्हें लगातार परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है, उपसरपंच हितेंद्र पटेल ने कई बार छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. वर्तमान में उपसरपंच हितेंद्र पटेल गैरजमानतीय अपराध में फरार चल रहा है जो पुलिस व कुछ रसूखदार दलाल की संरक्षण में फल फुल रहा है। सरपंच ने अपने पत्र लिखा है की पंचायत के विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त पंद्रह वित्त व चौदह वित्त की राशि को बंदरबाट कर दुरूपयोग करने की मंशा रखे उपसरपंच हितेंद्र पटेल व कुछ रसूखदार दलाल की मंसूबे उनके रहते पूरी न होने के कारण पूर्व में उसे पद से हटाने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसमें वे सफल नहीं हो पाए थे, अब उनके द्वारा दर्ज कराई गई उपसरपंच के खिलाफ अपराध को वापस लेने के लिए ए पुनः अविश्वास प्रस्ताव लाकर मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।


।उक्त अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में मतदान दिनांक 17.04.2023 दिन सोमवार को नियत है, एक आरोपी द्वारा खुलेआम इस तरह प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप करना व पुलिस द्वारा आरोपी को फरार बताकर गिरफ्तार नहीं करना रमूखदारों का सोची समझी राजनीति है, उन्होंने पत्र के माध्यम से अपील किया है की सभी समाज के वरिष्ठ जनों, युवा भाई, बहन, माताओं से हाथ जोड़कर विनम्र अपील की मतदान के पूर्व आप सभी एक फरार आरोपी को मतदान से वंचित करने व न्याय के लिए संघर्षरत बेटी को न्याय दिलाने ग्राम पंचायत भवन रूही के सामने सुबह 11 बजे उपस्थित होकर सच्चाई का साथ देवे।।
