विभागों में क्या चल रहा है इसे लेकर जनपद सामान्य प्रशासन की बैठक में हुई चर्चा, उपाध्यक्ष बने सभापति

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के सामान्य प्रशासन की बैठक गुरूवार को जनपद पंचायत के सीईओ मनीष साहू के कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही जनपद क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी सामान्य प्रशासन की बैठक में दी गई। बैठक में जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी को सभापति बनाया गया। इसके बाद सीईओ मनीष साहू ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव के विषय पर चर्चा करते हुवे पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत के सभापति रमन टिकरिहा, रूपचंद साहू, दिनेश साहू, सुरेश निषाद , विधायक प्रतिनिधि राजाराम गहिरवार ने भी अपना सुझाव दिया।