मुर्गा खरीदी बिक्री के नाम पर दो पक्ष में विवाद, गाली गलौच के बाद चली लाठी, मामला थाना पहुंचा, दोनों पक्ष ने की शिकायत

आहिवारा। नंदिनीं थाना के ग्राम पथरिया में मुर्गा खरीदी व बिक्री के नाम पर दो पक्ष में विवाद हो गया। गाली गलौच हुवे तथा लाठी भी भांजी गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे की शिकायत शिकायत थाना में दर्ज कराई है।

पहला पक्ष के आवेदिका रेवती बाई 50 साल पथरिय में रहती है।। घरेलू काम करती हूं साथ में घर में किराना समान का दुकान चलाती है। तथा मुर्गा काटकर बेचती है। उसके पति भी दूसरे जगह में मुर्गा बेचने का व्यवसाय करते है ।। दिनांक 27.02.22 को आवेदिका अपने घर में थी कि उसी समय रात्री करीबन 08.30 बजे गांव का भकानंद सतनामी आया तथा मुर्गा मांगने लगा जिसे मुर्गा खतम हो गया है कल आकर ले जाना बोली । इतने में वह आवेदिका को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए चला गया तथा कुछ ही समय में अपने साथी सूरज सतनामी,चंद्रप्रकाश बंजारे तीनों आये तथा उसके घर के सामने खड़े आवेदिका के पुत्र नागेश्वर के मोटर सायकिल को पैर से मारकर गिरा दिये है जिसे देखकर घर के सामने बैठे आवेदिका के पति कांता निषाद ने मना किया तो तीनों एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर सूरज सतनामी ने हाथ में रखे डंडा से तथा चंद्रप्रकाश बंजारे भकानंद ने हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिसे देखकर वे बीच बचाव करने गई तो भकानंद ने मुझे सब्जी काटने के चाकु से इन पर वार कर दिया।

दूसरा पक्ष के चंद्रप्रकाश बंजारे

मै ग्राम पथरिया में रहता है। डायवरी काम करता है। दिनांक 27.02.2022 के रात्रि 08.30 बजे वे अपने दोस्त सुरज बंजारे के साथ चिकन खरीदने के लिए रेवती बाई के मुर्गा दुकान ग्राम पथरिया में गया था जहां पर रेवती बाई से चिकन मांगा कितु व चिकन नही दी और बोली की मुर्गा नही है तब मै बोला की मुर्गा तो दुकान में है दिख रहा है तुम जानबुझकर चिकन नही दे रही हो। इतने में व मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगी जिसे में गाली देने से मना किया तो रेवती बाई का बेटा नागेश्वर ऊर्फ नागेश वहां पर आकर मुझे बोला की तुम मेरी मां के साथ झगडा क्यो कर रहा है हमारे दुकान से भग जा नही तो तुझे आज जान से मार दुगां कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का एवं अपने पास रखे चाकुनुमा चीज से मेरे साथ मारपीट किया है ।