पाटन। ग्राम खम्हरिया में जुआ खेलने के नाम पर हुआ विवाद दो दिन बाद इतना बढ़ा की एक युवक पर दो से तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश भी किया। लेकिन ज्यादा चोट नही आई। आवेदक विनय वर्मा 20 साल खम्हरिया की रिपोर्ट पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक बिनय वर्मा ग्राम खम्हरिया में रहता है वे कक्षा 10वीं तक पढा है। पाटन में महामाया चौक के पास किराना दुकान चलाता है। वे प्रतिदिन सुबह 09.00 बजे दुकान आकर शाम के 07.30 बजे अपने गांव चले जाता है। परसो दिनांक 04.11.2021 लक्ष्मी पूजा के दिन रात करीब 12.00 बजे गुडी चौक के पास ग्राम खम्हरिया वे अपने बडा भाई विकास ऊर्फ राजा वर्मा गांव का अंशुल मढरिया, भीषम साहू, और भोला सेन इकटठा हुये थे और ताश खेलने की बात को लेकर भोला सेन और म बडे भाई, अंशुल मढरिया के बीच गाली गलौच हुआ जिसे वे लोग समझा बुझाकर झगडा शांत कराये। इसके बाद वे सभी लोग अपने अपने घर चले गये। दिनांक 06.11.2021 के गांव में मांतर था रात करीब 08.00 बजे देहान के पास आवेदक अपने बडा भाई विकास ऊर्फ राजा वर्मा, गांव का अंशुल मढरिया, भीषम साहू, भुनेश्वर निषाद, गिरीश वर्मा और भोला सेन एवं उसका भाई रोशन सेन इकटठा थे और गांव के कई लोग थे गांव में नाच गाना हो रहा था तब अचानक ही भोला सेन, रोशन सेन उनके बडे भाई और अंशुल मढरिया को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बोले परसो तुम लोग बहुत शेर बन रहे थे आज तुम लोगो को बताता हू बोलकर भोला सेन, रोशन सेन मेरे बडे भाई एवं अंशुल को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और भोला अपने पास रखे बकरा काटने वाला चाकू जैसा हथियार से बडे भाई विकास वर्मा को जान से मारने की नियम से कई बार गला एवं सीना में प्रहार किया लेकीन मेरा बडा भाई अपने आप को कई बार बचाया तब रोशन बडे भाई को पीछे से पकड लिया और भोला सेन अपने पास रखे चाकू जैसा हथियार से मेरे बडे भाई के पीठ के दाहिने तरफ प्राण घातक प्रहार किया।
- November 7, 2021