अंडा। संकुल केंद्र कुथरेल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही नेवता भोजन में खीर पूड़ी,छोले ,कढ़ी पापड, अचार दिया गया। न्योता भोजन रोहित कुमार चंद्राकर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथरेल के सौजन्य से हुआ ।संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि श्रीमती राजश्री प्रेरणा चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल, लोमश चंद्राकर उप सरपंच कुथरेल, प्रदीप चंद्राकर पूर्व जनपद सदस्य कुथरेल एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिती के साथ विभागीय अतिथि में सुरेंद्र पांडे डी एम सी दुर्ग , गोविंद साव बी ई ओ दुर्ग सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।
श्रीमती इंदु मलिक प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कुथरेल के द्वारा संकुल के सभी नव प्रवेशी बच्चों को कापी एवं विवेकानंद दिल्लीवार संकुल समन्वयक द्वारा पेन वितरण किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथरेल के प्रांगण में मां के नाम पर एक पौधा ,योजना के अंतर्गत 10 पौधे रोपे गए पौधे उपलब्ध कराने में शाला की शिक्षिका हेमलता साहू , रचना नलोडे एवं चंद्र प्रकाश रात्रे की अहम भूमिका रही संकुल स्तरीय शाला प्रवेषउत्सव में संकुल के प्रधान पाठक राधेलाल चंद्राकर प्रधान पाठक अछोटी ,राकेश बैस प्रधान पाठक कन्या कुथरेल,जनक यादव प्रधान पाठक बालक कुथरेल ,प्रेमलाल साहू प्रधान पाठक अछोटी भाठा ललिता देशमुख प्रधान पाठक भरदा, विद्या निषाद प्रधान पाठक अछोटी ,एवं गौर सिंह नेताम प्रधान पाठक कन्या कुथरेल के साथ संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

