आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । बुधवार को आयुष विभाग द्वारा ग्राम बोरगांव एवं सिंगनपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर सभी शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मौसमी रोगों से बचाने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए आयुष काढ़ा पिलाया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से सहायता प्रदान की गई है।

इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ नेताम ने बताया कि रोगों से बचाव के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना बहुत जरूरी है और आयुर्वेद काढ़े के नियमित सेवन से मौसमी बीमारियों से बचाव के साथ साथ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस अवसर पर बच्चों सहित शालेय शिक्षकों को घर पर काढ़ा बनाने की विधि बताने के साथ ही नियमित सेवन करने की सलाह भी दी गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने औषधालयों का आकस्मिक निरीक्षण:-
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ नेताम द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरगांव, सिंगनपुर, लंजोड़ा तथा रांधना का औचक निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने आयुष का व्यापक प्रचार प्रसार कर औषधालय में ओपीडी संख्या मे वृद्धि करने निर्देशित किया गया। इस दौरान कोण्डागांव नोडल अधिकारी आयुष डॉ चंद्रभान वर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश विश्वकर्मा, डॉ रमेश रातड़े, डॉ आलोक जाधव, डॉ प्रदीप बिस्वाल सहित सभी औषधालयों के कर्मचारी उपस्थित रहे।