जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक किया वितरण, घटना के 48 घंटे में मिला सहायता

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देशों का त्वरित पालन करने अब राजस्व विभाग जुटा है।कलेक्टर के निर्देशों को जमीनी स्तर पर आने राजस्व विभाग ने भी अपनी तरफ से पहल अब तेज कर दी है। इस क्रम में पानी में डूबने से हुवे मौत मामले में प्रशासन ने मात्र 48 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया है।

ज्ञात हो कि नायब तहसीलदार बगीचा पैंकरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम साहीडाँड़ में दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को बिरसो बाई की पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई थी।जिला प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर प्रभावित परिवार के निकटतम वारिसान पति लाला राम व पुत्र को सरपंच के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि 400000 रुपये का चेक दिया गया है