एनएसएस के शिविर स्थल पहूंचकर जनपद सीईओ व डिप्टी कलेक्टर ने एनीमिया के बारे में किया जागरूक

आशीष दास

कोंडागांव । 07 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लजोड़ा द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर गोदग्राम गुमड़ी में रात्रिकालीन कार्यक्रम के दौरान शिविर स्थल पर पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर व जनपद सीईओ फरसगांव सुश्री निकिता मरकाम द्वारा ग्रामीणों, छात्र छात्राओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने एनीमिया के कारण, एनिमिया के लक्षण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए एनीमिया से मुक्त होने के उपाय का शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों, छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों को दिए। उन्होंने आगे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी जीवनी के बारे में बताएं। स्वयं सेवकों से बातचीत करते हुए उनके भूमिका के बारे में बताएं और एनीमिया से किस प्रकार से छुटकारा मिल सकता है इस संदर्भ में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सुको नेताम ग्राम पटेल मोहन राम नेताम, महेश मरकाम, माता पुजारी मायाराम मरकाम, हीरालाल मरकाम गणमान्य नागरिक चिंता, सुमित्रा नेताम पंच ग्राम के गणमान्य नागरिक सुधीर बघेल, कमल पांडे, आरआर नेताम, हाई सेकेंडरी स्कूल लांजोड़ा के स्टाफ एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। मंच संचालन अमरनाथ साहू एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी  जे एन मरकाम मरकाम के द्वारा की गई।