राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत वनांचल ग्राम भेलकी में मितानिन दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने ग्राम भेलकी के उप स्वास्थ्य केंद्र में छींदीडीह सेंदूरखार एवं अन्य ग्राम के 40 मितानिन, दीदियों का साड़ी एवं शाल से सम्मानित किया।तीनो ग्राम पंचायत के सरपंच/ सचिव, मितानिन के जिला ब्लाक समन्वयक, ग्राम समन्वयक एवं समस्त ग्रामवासियो सम्मान किया गया।मितानिन सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि सर्वप्रथम मितानिन दिवस के अवसर पर सभी मितानिन दीदियों को शुभकामनाएं दिए।उन्होंने कहा कि मितानिन दीदियों ने जब देश में कोरोना काल में विपत्ति के समय जब लोग अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे। उस विपरीत परिस्थिति में हमारे मितानिन दीदियों ने ग्राम के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाई उपलब्ध कराने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर के अपने घर से निकल कर कोरोना पीड़ित लोगों को दवाई घर घर जाकर के वितरण किए थे। उस समय यह स्वास्थ्य सेवा मितानिन विधियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि था। ग्राम को स्वस्थ रखने के लिए मितानिन दीदियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहता है।मितानिन दीदियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ग्राम में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते रहे।
