जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने किया धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

दुर्ग । आज दिनांक 17/01/2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने नारधा, मुरमुंदा, पाहरा एवं अहिवारा धान उपार्जन केंद्रों का निरिक्षण किया ! उपार्जन केंद्रों मे उपस्थित कृषकों द्वारा इस वर्ष धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था,टोकन व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता,परिवहन व्यवस्था, धान का समय पर भुगतान के लिए ख़ुशी जाहिर की गई एवं अध्यक्ष, बैंक प्रबंधन एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया ! उपार्जन केंद्रों के प्रभारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 90%कृषकों द्वारा धान विक्रय किया जा चूका है ! साथ ही अध्यक्ष महोदय ने निर्माणाधीन किसान कुटीर का भी निरिक्षण किया ! नारधा एवं पाहरा उपार्जन केंद्र मे कृषकों द्वारा चबूतरा हेतु शेड एवं पेयजल हेतु बोर् खनन की मांग की गई जिसे अध्यक्ष महोदय द्वारा उचित मद से पूरा करने का आश्वासन दिया गया !अध्यक्ष महोदय ने अहिवारा मे निर्माणाधीन शाखा भवन का भी निरिक्षण किया एवं भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने निर्देश दिया ! निरिक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, समितियों के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, विजय चौबे, उमेश बंजारे, उमेश कुमार साहू मुरमुंदा एवं अहिवारा के शाखा प्रबंधक दिनेश वर्मा एवं सुरेश सोनी उपस्थित थे साथ ही छोटे लाल यादव, राकेश सिन्हा एवं बड़ी संख्या मे क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे।