तोरण साहू
दुर्ग । कल दिनांक 21/11/2022 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने सेवा सहकारी समिति जामगांव आर के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जामगाव आर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष भेष आठे, रानीतराई के अध्यक्ष रमन टिकरिहा, जय चंद्राकर, चतुर सिंह सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। राजेंद्र साहू ने किसानों से सीधा बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्जमाफी कर किसानों का पहला सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने बारदाना और टोकन व्यवस्था को देखा। साथ ही रूपेंद्र शुक्ला के द्वारा किसानों और मजदूरों के लिए किए निशुल्क भोजन व्यवस्था की सराहना भी की है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क की बात कही है। इस कड़ी में अध्यक्ष राजेंद्र साहू के द्वारा बटरेल, बेलहारी, सुरपा एवम सेलुद धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। बेलहरी समिति में किसानों की रबी बीज मांग को बीज निगम से तत्काल बीज उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट की अच्छी मांग है। साथ ही सभी किसानों से पैरा दान करने की अपील की।