राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुँच चुकी है।छत्तीसगढ़ के सभी नेता व पदाधिकारियों को मध्यप्रदेश में शामिल होना था। कवर्धा जिले से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंदवंशी के नेतृत्व में जिले भर के 60 पदाधिकारियों ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए ।उन्ही के साथ राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक मनीष शर्मा भी शामिल हुए। मनीष शर्मा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आपसी भाई चारा व नफरत डर का माहौल खत्म के लिए राहुल गांधी यात्रा में निकले है। कांग्रेस के कार्यकर्ता ,आम जनता उनके साथ यात्रा को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी उनकी बातो को सुन रहे है।यात्रा में शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, विधानसभा चरणदास महंत मंत्री, टी एस सिंहदेव मंत्री रुद्र कुमार से मुलाकात किये।
