पंडरिया में आयोजित जोन स्तरीय खेलों में शामिल हुए जिला शिक्षा अधिकारी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया-नगर के आत्मानंद स्कूल में पंडरिया जोन के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।पंडरिया जोन का खेल शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ।जिसका समापन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को जिला शिक्षा अधिकरी एमके गुप्ता उपस्थित हुए।जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि दो वर्ष तक कोरोना के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ था।इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है।जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा को रखने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है।उन्होने कहा कि यह एक ऐसा प्रतिययोगिता है जिसके लिए कोई फंड नहीं मिलता है ।सभी गतिविधियां शिक्षक,पालक सहित सभी के सहयोग से होता है।इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी हाफ़िज़ कुरैशी व सतीश यदु ने संबोधित करते हुये कहा कि इस खेल से बच्चों के प्रतिभा निखरती है।उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में केवल कबीरधाम जिले में बाल क्रीड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जो बच्चों के शारीरिक व सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।इस दौरान ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, ईश्वर तिवारी,डालचंद चन्द्रवंशी,हमीद खान,मोहन राजपूत,पवन पाठक,विजय चंदेल,कन्हैया चन्द्राकर,प्रफुल्ल बिसेन,तुलस चन्द्राकर,विजय फरवी,कुमुदनी तिवारी,उमा पाठक,वर्षा वर्मा,धनुक रात्रे,रामनारायण कोशरिया,अतुल तिवारी,नीलम श्रीवास्तव,राजेन्द्र साहू,शोभनाथ साहू,अंजू तिवारी,एसएल कुर्रे,सीमा शुक्ला,शेर सिंह साहू सहित सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

बिरकोना,पाढ़ी,खैरझिटी पुराना, देवसरा, महली, कुम्ही, धोबघट्टी, सोनपुरी,पंडरिया, पांडातराई संकुल के करीब100 से अधिक विद्यालय के प्रतिभागी बच्चे व शामिल हुए।