जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन परियोजना दुर्ग ग्रामीण के सेक्टर नगपुरा के ग्राम बेलौदी में आयोजित किया गया

अंडा। जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जांबुलकर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन परियोजना दुर्ग ग्रामीण के सेक्टर नगपुरा के ग्राम बेलौदी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष दुर्ग श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन एवं सरपंच जामवंती देशमुख ग्राम पंचायत बेलौदी तथा पंचगण उपस्थिति रहे।


अतिथियों द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण दुर्ग की टीम द्वारा बच्चों के अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बाल विवाह की रोकथाम विषय पर जानकारी दी गई जिसमे बेटियों की सुरक्षा, बच्चों के संरक्षण हेतु शासन द्वारा किये गए उपायों के बारे में सीता कन्नौजे, द्वारा विस्तार से बताया गया । पर्यवेक्षक इंदु मिश्रा द्वारा कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत के संबंध जानकारी दी गई, शशि रैदास द्वारा अन्नप्राशन कराए गए एवं उपस्थित जनों को जन्म लिए बच्चों को 6 माह तक सतत् स्तनपान उसके बाद ऊपरी आहार में स्तनपान विषय पर जानकारी दी है, ममता साहू द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, व गीतांजलि द्वारा नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई।


पोषण एवं खानपान में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 4 गर्भवती महिलाओं झालेश्वरी, खोमेश्वरी, हेमा ठाकुर, और उमा पारकर की गोदभराई एवम 6 बच्चों प्रियांशी, रूही, तृषा, नयन, राध्या, वीणा का अन्नप्राशन किया गया । हरी पत्तेदार सब्जी, स्थानीय फल का उपयोग , एवं स्वच्छता का पालन करना क्यों जरुरी है बताया गया, आंगनबाडी के बच्चों द्वारा बालगीत व किशोरी बालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत किया गया । और इस के माध्यम से बेटियों को पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

पोषण तथा बेटियों के सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु पोषण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली गई। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कुर्सीदौड़ और रस्सा खींच का आयोजन भी किया गया। विजेता प्रतिभागियों को कुर्सी दौड़ में लीला पारकर प्रथम, ममता साहू द्वितीय, उमा पारकर तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रेडी टू ईट से बनने वाली व्यंजनों का प्रदर्शनी लगाई.जिसमें प्रथम पुरस्कार गीता देशलहरे, द्वितीय सुनीता देवांगन व तीसरा पुरस्कार चमेली पारकर को दिया गया।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा की महिला बाल विकास विभाग द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन कर, जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और सरकार की उपलब्धियां को बताते हुए आगे कहा की महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो रही है समस्त अतिथियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण की समस्त पर्यवेक्षक इंदु मिश्रा ,शशि रैदास,, गीतांजली भैसारे ,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोहिणी देशमुख , चमेली पारकर सहायिका सोमिन ठाकुर, श्यामा देशमुख,सेक्टर नगपुरा की समस्त कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित रहे ।