गंडई खुर्द में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम गंडई खुर्द में शुक्रवार को जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने कहा कि खेल स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक है।खेल बच्चों को पढ़ने के लिए स्वस्थ्य मष्तिष्क प्रदान करता है।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को एक -दूसरे के संस्कृति को समझने के लिए आवश्यक है।उन्होंने शिक्षा विभाग को इस आयोजन की सराहना करते हुए खेल के महत्व को बताया ।इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने संबोधित करते हुए बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से कई प्रतिभाएं सामने आएगी।उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों में अंग्रेजी कन्वर्सेशन की अद्भुत प्रतिभा है,सुंदर करस्यू राइटिंग है।इसके अलावा अनेक विधाओं में दक्ष है।कार्यक्रम के प्रथम दिवस एकल खेल सम्पन्न कराए गए।जिसमें दौड़,फुगड़ी,सुलेख,रंगोली,कन्वर्सेशन,गोला फेक सहित समस्त विधाएं सम्पन्न कराए गए।कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी,संतोष भास्कर,दयाल सिंह,संजय जायसवाल,एबीईओ अनिल केशरवानी,एच के नायक,अश्वनी चन्द्राकर,राजेश तिवारी,अवधेशनंदन श्रीवास्तव,मीरा देवांगन,शिवेंद्र चंद्रवंशी, रामानुज ठाकुर,पवन पाठक,मोहन राजपूत,ईश्वर तिवारी, बलदाऊ चन्द्राकर,राकेशरमण तिवारी,किलेश्वरी सांडिल्य,कुमुदिनी तिवारी, इंद्राणी सत्यम,भरत डोरे,भुनेश्वर साहू,रवि राजीव श्रीवास्तव,विपिन पाठक,नवीन देवांगन,विक्रम राज,रामशरण चन्द्रवंशी सहित सभी शिक्षक व बच्चे शामिल थे।