जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 5 जुलाई को कन्या स्कूल वैशालीनगर में,सांसद विजय बघेल होंगे मुख्य अतिथि

दुर्ग।शिक्षा विभाग द्वारा 05 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2024 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल होंगे।

इसके अलावा प्रवेशोत्सव में अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला वैशालीनगर भिलाई में आयोजित होगा।