पाटन। जिला स्तरीय शालाये कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 07/07/2025 को महात्मा गांधी उ.मा. वि. दुर्ग में सम्मपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारभ श्री ललित साहू कुश्ती संघ के संरक्षक, श्रीमती आरती शुक्ला एवं संस्था के प्राचार्य के द्वारा बजरंग बली जी की छाया चित्र पर मालयार्पण वा दिप प्रज्जवलित किया गया।
प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक / बालिका 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया । विकासखण्ड से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर अपना दमखम एवं प्रतिनिधित्व किये जिसमें पाटन विकासखण्ड सेजस मर्रा से 05 खिलाड़ियों ने भाग लिया कक्षा सातवी से अदित्य अण्डर- 14, कक्षा-9 से नेमन, समीर, केतन एवं दिव्यांक ने अण्डर- 17 ने भाग लिया इन 05 खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किये वा सभी बच्चों का संभाग स्तर में चयन हुआ ।
चयनित खिलाड़ियों को शुभ आशीष एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग, श्री प्रदीप भुवाल, श्री डी. पी. साहू प्राचार्य सेजस मर्रा, श्री खिलेश वर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी शाला प्रबंधक समिति सेजस मर्रा, श्री संतोष यादव, श्री हेमंत कुमार एवं श्री भरतलाल ताम्रकार (प्रशिक्षक खेलों इंडिया) उपस्थित थे।