ऋणमान निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समूह का बैठक हुआ सम्पन्न

दुर्ग । दिनांक 06.01.2023 को अल्पकालीन खरीफ एवं रबि ऋणों हेतु ऋणमान का निर्धारण करने जिला स्तरीय तकनीकी समूह ( DLTC ) की बैठक बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू के अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के सभा भवन में सम्पन्न हुआ । बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं सम्माननीय कृषकों द्वारा विभिन्न कृषि , उद्यानिकी , गौपालन , मत्स्य पालन , कुक्कुट पालन हेतु ऋणमान वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारण के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए । जिसमें धान सिंचित एवं असिंचित , मक्का तथा रबी फसल हेतु गेहूँ व चना फसल के प्रति हेक्टेयर प्रचलित ऋण मान में वर्ष 2023-24 हेतु बढ़ोत्तरी का सर्व सम्मति से सुझाव दिया गया । साथ ही प्रति कृषक ऋण सीमा जो वर्तमान में स्वीकृत है को वर्ष 2023-24 हेतु वृद्धि कर निर्धारित करने का सुझाव दिया गया । उद्यानिकी फसलों हेतु वर्ष 2022-23 में प्रचलित प्रति हेक्टेयर ऋणमान को सहीं ठहराते हुए वर्ष 2023-24 हेतु लागू करने पर सहमति बनी , जिसका ऋणमान के नगद ऋण सीमा को बढ़ाये जाने का सुझाव प्रस्तुत किया गया । उक्त बैठक में बैंक के माननीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू द्वारा अपने उद्बोधन में रीपा योजनांतर्गत लघु उद्यम चालू करने हेतु गौठान समितियों से युवाओं को जोड़ा जाकर बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया एवं सब्जी फसल के उत्पादन को देखते हुए उसके सुरक्षित भण्डारण , अन्य उपयोग हेतु कार्ययोजना बनाने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया , ताकि कृषकों को उचित बाजार उपलब्ध हो सके व उनको आर्थिक नुकसान न हो । उक्त बैठक में अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी , एम . बारा , डीडीएम नाबार्ड , दिलीप नायक एल.डी.एम. , दुर्ग , प्रणय दुबे एल.डी.एम. , बालोद , एस.एस. राजपुत उप संचालक कृषि जिला दुर्ग , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेमेतरा , सहायक संचालक उद्यानिकी , मत्स्य विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल हुए । बैंक कार्यक्षेत्र के प्रगतिशील किसान रविप्रकाश ताम्रकार , दीपक चन्द्राकर , खोमलाल पटेल , लक्ष्मीनारायण साहू , रोहित कुमार साहू , उत्तम चन्द्राकर , बहलराम वर्मा , युवराज देशमुख , सच्चिदानंद मिश्रा , बैंक अधिकारी हृदेश शर्मा , एस . के . निवसरकर , डी . बी . ठाकुर , एस . पी . वाहने , धीरेन्द्र देवांगन उपस्थित रहें ।