पीड़ित परिवार को जनपद सदस्य अंशु रजक ने स्वेच्छा दान राशि देकर हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया

पाटन। ग्राम झीट निवासी सुनील सिंगौर पिता श्री स्वर्गीय अलख सिंगौर जो कि गरीब परिवार में जीवन यापन करते हैं जिसका सड़क दुर्घटना से हादसा हो गया है जिनका इलाज राजधानी के रायपुर में एक निजी अस्पताल में चल रहा है जिसका गंभीर चोटे आई है सुनील सिंगौर की धर्मपत्नी ने अपने जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य अंशु रजक को गुहार लगाई अंशु रजक ने स्वेच्छा राशि देकर उनके हर संभव ईलाज कराने का आश्वासन दिया