अंडा। गर्मी का मौसम आते है जल स्तर गिरना चालू हो गया है। विभिन्न गॉवो में जल स्तर गिर रहा है जिससे ग्रामीणों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो रहा है। पानी की समस्या को दुर करने के लिए जनपद सदस्य धारा पंकज चौधरी ने अर्जुदा तहसीलदार को पत्र लिखकर धीना जलाशय और खरखरा परियोजना की पानी को नहर सिंचित जनपद क्षेत्र मटिया, ओड़ारसकरी खैरबना, चीचा, देवगहन, सिकोला, सलौनी गाँवो में नहर पानी आपूर्ती के लिए तीन दिवस के भीतर छोड़ने का आग्रह किया है ।
जनपद सदस्य धारा पंकज चौधरी ने पत्र में लिखा है कि अब धीरे-धीरे गर्मी के मौसम की ओर बढ़ रहे है। गर्मी के बढ़ने से अब गांव का जलस्तर कम हो रहा है। जिससे अधिकांश गॉंवों में पीने के लिए पानी की समस्या, नहाने के लिए तालाबों में पानी की समस्या हो रही है। गाँवो मे भू-जल स्तर भी तेजी से गिर रहा है। यह गिरता हुआ जल स्तर पानी के भयावह संकट को प्रदर्शित कर रहा है। पानी की समस्या होने से ग्रामीणों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी भारी समस्या होगी। जिससे पशु पक्षी अपने प्राण भी गवा देंगे
ओड़ारसकरी जनपद क्षेत्र के छ: गांव नहर विस्तार से जुड़े हुए है। क्षेत्र के वर्तमान दृश्य को देखते हुए भविष्य में जल संकट की परिस्थिति साफ दिखाई दे रही है।जल संकट को दूर करने के लिए तीन दिवस के भीतर नहर से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने आग्रह किया है! गाँवो मे अब निस्तारी के लिए भी संकट की स्थिति से निपटने में नहर का पानी ही विकल्प है।

- March 20, 2025
जनपद क्षेत्र में नहर से पानी छोड़ने तहसीलदार को जनपद सदस्य धारा पंकज चौधरी ने लिखा पत्र
- by Ruchi Verma