भाजपा छोड़ने के एक घण्टा बाद ही कांग्रेस का दामन थामा जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय ने, मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 में किया कांग्रेस प्रवेश

पाटन।भाजपा छोड़ने के एक घण्टा बाद ही भाजपा समर्थित जनपद सदस्य खिलेश बबलू मार्कंडेय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आज bhilai-3 स्थित मुख्यमंत्री निवास में उन्होंने कांग्रेस प्रवेश की विधिवत घोषणा की । उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस के रीति नीति पर चलना स्वीकार किया। कांग्रेस प्रवेश उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के सामने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र साहू, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रभारी त्रिभुवन यादव ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।