नगरी,सिहावा,बेलरगांव। शासन के निर्देशानुसार 8 अप्रेल से 31 मई तक तीन चरणों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 से 11 अप्रेल तक सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेंटी रखी गई हैं। जिसमें आमजन अपनी समस्याएं वं मांगें लिखकर आवेदन डाल रहे हैं। ग्राम पंचायत जैतपुरी में समाधान पेंटी रखी गई है।जिसमें घुरावड़ जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य मौसमी मंडावी वं जैतपुरी सरपंच डोमार नेताम आमजन की सहायता कर रहे हैं।

- April 10, 2025
ग्राम पंचायत जैतपुरी में सुशासन तिहार कार्यक्रम में समाधान पेंटी पर शिकायत पत्र जमा कराने जनपद सदस्य मौसमी मंडावी आमजन की सहायता कर रहे हैं
- by Ruchi Verma