नगरी,सिहावा, बेलरगांव..।मेचका क्षेत्र में हो रहे बार बार बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 25 सदस्य सिरधन सोम ग्राम पंचायत बेलर बाहरा सरपंच नरेश मांझी, रुपेश्वर नाग उप सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही, शीतल भंडारी, जितेंद्र बोरझा, नोहर नाग, मेहतर नेताम, उदय चनाप, देवराज सोम, राकेश कश्यप, भूषण कश्यप, अनिल नाग, संतोष कश्यप सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे बार बार बिजली कटौती, सब स्टेशन मेचका में स्थायी लाइन मेन, हाई स्कूल मैदान तुमडी बहार में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने, नई जमफर लगाने एवं सड़क के किनारे लगे हुए बिजली पोल को ऊपर उठाने के समस्याओं को लेकर कनिष्ठ अभियंता उप संभाग नगरी पहुंचे ग्रामीण।

- April 1, 2025
ग्राम मेचका क्षेत्र में हो रहे बार बार बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे जनपद सदस्य,क्षेत्र क्रमांक 25से सिरधन सोम
- by Ruchi Verma