सोशल मीडिया में जनपद सदस्य ने लिखा आपत्तिजनक बातें, मामला पुलिस तक पहुंचा

जशपुर। जनपद पंचायत बगीचा के बीडीसी के खिलाफ सोशल मीडिया में अशोभनीय और घोर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए किए गए पोस्ट से हड़कंप मच गया है। पीड़ित बीडीसी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित बीडीसी अजय सूर्यवंशी ने बगीचा पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि हेमंत यादव और उमा यादव ने उसे फेसबुक में बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया है। उसके इस हरकत से सामाजिक मान प्रतिष्ठा के साथ मानसिक आघात पहुंचा है। पीड़ित बीडीसी का आरोप है कि उक्त दोनों भाई,आए दिन इसी तरह से उसे अपमानित करने का प्रयास करते रहते हैं।