जिला पंचायत सीईओ पहुंचे सांकरा, बिहान समूह के महिलाओं से भेंट किया, पौधरोपण का भी निरीक्षण किया

पाटन। जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ अश्विनी देवांगन आज पाटन ब्लॉक के दौरे पर रहे । ग्राम साकरा पहुंचे जहां पर बिहान समूह के महिलाओं से चर्चा किया। रीपा केंद्र में किया जा रहे हैं कार्यों का अवलोकन किया । इसके अलावा उन्होंने वहां पर पहले से किए गए पौधरापन का जायजा भी लिया। महिलाओं के कार्य की सराहना भी की।

इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ग्राम dhour एवं औरी भी पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने पौधारोपण में शामिल हुआ। ग्राम dhour में गौठान के पास शासकीय भूमि पर पौधारोपण किया गया वहीं औरी में भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडिशनल सीईओ श्वेता यादव, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी डालीम लता, बिहान के प्रभारी अंकित शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।