पाटन।दुर्ग जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने अब कमर कस ली है और अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नोमिन ठाकुर भी अपने चुनाव चिन्ह “दो पत्ती” लेकर घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांग रही हैं।
श्रीमती नोमिन ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ समर्थन मांगने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनता की समस्याओं को भी गंभीरता से सुन रही हैं। वे अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न गावों में जाकर आम लोगों से संवाद कर रहे हैं, जहां लोग बुनियादी समस्याओं को लेकर अपनी परेशानियां व्यक्त कर रहे हैं।

उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि वे चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी व्यक्ति अपने हक से वंचित नहीं रहेगा।
श्रीमती नोमिन ठाकुर आज 11 फरवरी को कुम्हली पौहा भैसबोड धुमा सोरम कसही गुजरा सेमरी मटिया में जनसम्पर्क करेंगी।
