जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेन्द्र यादव ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी बधाई

दुर्ग । राष्ट्रीय पर्व 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेन्द्र यादव ने जिला पंचायत मुख्यालय में मुख्यकार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन व प्रभारी उपसंचालक पंचायत काव्य जैन के साथ देश की शान व पहचान तिरंगा फ़हराया गया ।

पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डी पी आर सी अंजोरा ब वृद्धाश्रम पुलगांव में भी उपसंचालक डोनरसिंह ठाकुर व वृद्धजनो की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया । शालिनि रिवेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी वृद्धजनों का चरण छूकर प्रणाम कर बधाई देने के साथ ही मुँह मीठा करवाया गया।

इस अवसर पर अपने उदबोधन में यादव ने देश के खातिर जान देने वालों को नमन करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान निर्माताओं को याद करने का दिन बताया तथा देश के लिये पूरी ईमानदारी व कर्मठता से कार्य करने पर बल दिया।

ध्वजारोहन अवसर पर सहायक मुख्यकार्यपालन अधिकारी के के तिवारी ,मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ,सोनाली शामिल हुए।