प्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडे से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने मिलकर लिया आशीर्वाद, शिव महापुराण श्रवण किया


अहिवारा। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे आज ग्राम सण्डी (अहिवारा)मे आयोजित शिव महापुराण के कथा सुनने पहुंची। उन्होंने वाचक पं. युवराज पाण्डेय महाराज का आशीर्वाद लिया। उक्त अवसर पर अश्वनी टंडन सहित अन्य मौजूद रहे।