दुर्ग।शहर के पुलिस प्रशासन के निरीक्षण में महज 25-30 भाजपाइयों द्वारा राजीव भवन कॉग्रेस कार्यालय में घुस कर, उपद्रव प्रदर्शन कर कार्यालय को क्षति पहुचाने का दुस्साहस किया गया है।
आज जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपाइयों की शिकायत एसपी से कर कार्यवाही कि मांग किया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपाई राजीव भवन में घुसकर उत्पात मचाते रहे और पुलिसकर्मी सिर्फ औपचारिकता करते रहे, रोकने का असफल प्रयास किए, जिससे इंगित होता है कि पुलिस प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं पर मेहरबान है, इसका दुष्परिणाम है कि लगातार प्रदेश मे, जिले मे बढ़ते अपराध, कहीं भी बदमाशों का घुस जाना, अंजोरा थाना में ही पुलिसकर्मीयों के साथ ही मारपीट, वर्दी फाड़ने जैसी घटना सामने आई है।
कांग्रेसियो ने मांग किया है कि देश की आजादी में योगदान देने वाली अखिल भारतीय कॉग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय दुर्ग में अनैतिक रूप से घुसने भाजपाई कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज करे एवं स्थानीय उपस्थिति जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित करने का कठोर कदम उठाए, जिससे जिले की जनता में पुलिस कानून के प्रति विश्वास बना रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, आर.एन, वर्मा जी, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, उतई नगर राकेश साहू, पार्षद द्वारिका साहू, नासिर खोखर, मोहित वालदे, सौरभ ताम्रकार, मुकेश साहू, महीप सिंह भुवाल, अल्ताफ अहमद, आनंद कपूर, प्रेमलता साहू, दिप सारस्वत, अजय मिश्रा, वरुण, रत्ना नारमदेव, निकिता मिलिंद, काशीराम , शुशील, इशाम अली, मुकेश साहू , आशा गौड़, संजय धनकर, चिराग शर्मा, राजकुमार, पाली, राजकुमार साहू, अजय मिश्रा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे ।

- April 19, 2025
राजीव भवन दुर्ग में भाजपाइयों का अनैतिक रूप से प्रवेश, किए जाने की शिकायत जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने एसपी से किया
- by Ruchi Verma