पाटन। सांसद चुने जाने के बाद सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस बार बधाई देने वालो में कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ को भी देखा जा सकता है। जिनके हाथ में क्षेत्र में कांग्रेस का बागडोर रहता था अब ये सब भाजपा का दामन थामने लगे है। आज जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा ने नेतृत्व में जनपद पंचायत पाटन कई जनपद सदस्य सांसद श्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें सांसद निर्वाचित होने पर बधाई भी दिया। बता दे की एक दिन पहले ही दक्षिण पाटन के तीन दिग्गज कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि भी सांसद बघेल जी को बधाई देने पहुंचे थे। सांसद से मुलाकात करने वालो में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा, जनपद सद्स्य उत्तरा सोनवानी, रवि सिन्हा, श्रीमती सोनकर, घनश्याम कौशिक, खीलेश यादव, सहित अन्य जनपद सद्स्य के अलावा लवकुश चंद्राकर भी मौजूद रहे।
