जनपद अध्यक्ष रामबाई गजानंद सिन्हा ने किया पैरादान, किसानो से भी अपील पैरा को जलाने के बजाय गौठान को दान करे, मवेशियों का काम आएगा


पाटन। जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा ने आज अपने खेत का पैरा को गौठान के लिए दान किया । उन्होंने अपने ट्रैक्टर से गौठान तक पैरा को भिजवा। उन्होंने इसके अलावा और भी पैरा दान करने की बात कही । श्रीमती सिन्हा ने किसानो से अपील किया है कि वह अपने खेतों में जो पैरा है उसको जलाएं नहीं बल्कि उसे गौठान लिए दान करें।