दमोंदा एवं खोपली में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति पर जिपं अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ने मंत्री रविन्द्र चौबे व ताम्रध्वज साहू का जताया आभार

दुर्ग । छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल सरकार ने गांव, गरीब, किसान के लिए लगातार योजना बनाकर कार्य कर रही है एक ओर जंहा वादे के अनुरूप किसानों का कर्ज माफ किया गया ,पच्चीस सौ रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी व्यवस्था दी गई ,धान उपार्जन के बेहतर सुविधा के लिए बर्षो से लंबित कृषि सेवा सहकारी समितियों का पुनर्गठन भी स्थानीय किसानो की मांग के आधार पर किया गया।जिससे अन्नदाता किसानों की कड़ी मेहनत कर उपजाये धान का गांव व खलिहान के नजदीक पहुंच की सोसायटी के साथ ही, देश मे सबसे ज़्यादा दर पर बिक्री की सहज सुविधा तथा तत्काल भुगतान की व्यवस्था मिल पाया है। इसी तारतम्य में खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में लगभग सोलह जगह में नवीन धान खरीदी केंद्र की अनुमति प्रदान किया गया है जिसमें दुर्ग जिले में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दमोंदा और खोपली की भी स्वीकृति दी गई है। वृहताकार सेवा सहकारी समिति नगपुरा के अधीन ग्राम नगपुरा ,अंजोरा,मालूद बेलौदी ,मोहलाई ,कोटनी ,बोरई खुर्सीडीह दमोंदा का खरीदी नगपुरा में अधीनहो रहा है नये दमोंदा केंद्र में इस सोसायटी के बड़े रकबा वाले ग्राम बोरई सहित दमोंदा खुर्सीडीह की खरीदी हो पायेगा।ऐसे ही कृषि सेवा सहकारी समिति उतई के अधीन उतई ,डूमरडीह,खोपली ,उमरपोटी, काशीडीह का खरीदी उतई में हो रहा है अब नए केंद्र में खोपली व काशी डीह के किसान अलग से धान की बेच पाएंगे । इस नए धान खरीदी केंद्र खुल जाने से किसान सहित जनप्रतिनिधि भी हर्षित है ।जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि यादव ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को एक और सुविधा विस्तार भुपेश सरकार की किसान हितैषी सरकार होने का प्रमाण हैं जिसके लिए क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ,कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे तथा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की है। धन्यवाद देने वालो में केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन ,श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख ,प्रदेश किसान काँग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन,सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,सोसाइटी के प्रभारी दिवाकर गायकवाड़ ,नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी ,उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा,सरपंच अश्वनी यादव ,सरपंच विक्टोरिया नीलम दिल्लीवार ,पूर्व सरपंच दुष्यंत देशमुख, पूर्व सरपंच राजीव शर्मा,सरपंच भीषम हिरवानी ,अरुण वर्मा ,सुमन साहू ,गजेंद्र कांकड़े, ईश्वरीय मार्कण्डेय, जनार्दन साहू,प्रहलाद वर्मा ,कैलाश सिन्हा ,बंशी देवांगन ,रविन्द्र सिन्हा ,गोपाल साहू,मिथलेश देशमुख ,नरेंद्र देशमुख, लोकेश बंजारे,किशोर यादव,पुकेश साहू ,ऋषि पटेल ,गायत्री साहू,गणपत जांगड़े,धनुष साहू, संजय देशमुख, लोमष साहू, धनेश्वर पांडेय सहित समस्त क्षेत्र के कृषकगण ।