आशीष दास
कोंडागांव । जनजातीय गौरव दिवस यानि देश के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस- 2022 और आजादी अमृत उत्सव में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में दिनांक 21 एवं 22 नवम्बर को एनटीआरआई, आईआईपीए कैंपस में पीआरआईएस के लिये जनजातीय निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों जैसे वार्ड सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें कोंडागांव जिले के निर्वाचित महिला जनजाति प्रतिनिधि शीश कुमारी चनाप जनपद अध्यक्ष फरसगांव, अनुसुइया नेताम जनपद सदस्य कोंडागांव, एवं एक अन्य पुष्पा मरकाम अधिक्षिका एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कोंडागांव को समारोह में डाक्टर नुपुर तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया।इनकी इस उपलब्धि में क्षेत्रवासियों एवं इनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी।
